गाजियाबाद (उप्र), आठ अगस्त (भाषा) गाजियाबाद में साहिबाबाद थाना क्षेत्र के नीलमणि कॉलोनी में एक घर में आग लगने से एक शिशु की मौत हो गयी एवं परिवार के पांच सदस्य झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि बुधवार को गैस सिलेंडर से रिसाव के कारण आग लगी।
पुलिस उपायुक्त निमिष पाटिल ने बताया, ‘किराए के मकान में रहने वाले एक विवाहित जोड़े के साथ नाबालिग बच्चे और परिवार के दो अन्य सदस्य आग में झुलस हो गए। ऐसा प्रतीत होता है कि घर में गैस सिलेंडर से रिसाव हो रहा था और बुधवार शाम करीब छह बजे जब पत्नी ने गैस चूल्हा चालू करने की कोशिश की तो उसमें आग लग गई।’
डीसीपी ने बताया, ‘सभी झुलसे लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। उनमें से छह महीने के बच्चे लाडू को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया, जहां बुधवार शाम को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अन्य सभी झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है।’
भाषा सं जफर राजकुमार
राजकुमार