Marpit Ka Viral Video : मरीज के परिजनों ने हॉस्पिटल संचालक पीटा, इस बात को लेकर हुआ था विवाद, आप भी देखें वीडियो
Marpit Ka Viral Video : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के देवगांव में एक हॉस्पिटल संचालक को मरीज के परिजनों ने जमकर पीट दिया।
Marpit Ka Viral Video / Image Credit : SIYASAT PAR NAZAR X Handle
आजमगढ़: Marpit Ka Viral Video : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के देवगांव में एक हॉस्पिटल संचालक को मरीज के परिजनों ने जमकर पीट दिया। मारपीट की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये मारपीट हॉस्पिटल के संचालक और मरीज के परिजनों के बीच हुई। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की मरीज के परिजनों और हॉस्पिटल के संचालक के बीच जमकर मारपीट हो रही है।
वायरल हुआ वीडियो
Marpit Ka Viral Video : ऐसा बताया जा रहा है की जबरन ऑपरेशन को लेकर इनके बीच में विवाद और इसके बाद ये विवाद मारपीट में बदल गया। इस मारपीट का वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड करके वायरल कर दिया। इस हॉस्पिटल का नाम आर्य हॉस्पिटल है और ये देवगांव में स्थित है। इस घटना के बाद पुलिस का कहना है की दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल के मुताबिक़ मामले की जांच देवगांव के कोतवाली इंचार्ज को दी गई है। इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @nazar_par नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।
#आजमगढ़ में बवाल: देवगांव थाना क्षेत्र में अस्पताल संचालक और मरीज के परिजनों के बीच लाठी-डंडों से जमकर मारपीट। ऑपरेशन से इनकार पर हुआ विवाद। घटना का वीडियो वायरल। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू की। #Azamgarh @digazamgarh pic.twitter.com/50srgUz0fM
— SIYASAT PAR NAZAR (@nazar_par) December 29, 2024

Facebook



