बंगाल की जनता ने भाजपा को मुंहतोड़ जवाब दिया है, बीजेपी के साथ ‘खेला’- अखिलेश यादव

बंगाल की जनता ने भाजपा को मुंहतोड़ जवाब दिया है, बीजेपी के साथ 'खेला'- अखिलेश यादव

  •  
  • Publish Date - May 2, 2021 / 08:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

लखनऊ, दो मई (भाषा) पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में रविवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को विशाल बढ़त मिलने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज किया है।

पढ़ें- IBC24 की खबर का असर, सेनेटाइजर फैक्ट्री पर ड्रग डिपार्टमेंट का छापा, घर में अवैध रूप से हो रहा था संचालन

अखिलेश ने एक ट्वीट कर कहा, ‘पश्चिम बंगाल में भाजपा की नफ़रत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता, जुझारू सुश्री ममता बनर्जी व टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई।’

पढ़ें- बंगाल में TMC और बीजेपी पर अटकी थी प्रशांत किशोर की…

उन्होंने इसी ट्वीट में कहा ‘ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष ‘दीदी ओ दीदी’ का जनता द्वारा दिया गया मुंहतोड़ जवाब है।’ यादव ने हैशटैग ‘दीदी_जिओ_दीदी’ का भी इस्तेमाल किया।

पढ़ें- BJP सांसद संतोष पाण्डेय का बयान, असम में कांग्रेस ह…

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी को कड़ी टक्कर देने का मंसूबा लिए भाजपा ने खासा आक्रामक चुनाव प्रचार किया था, मगर मतगणना के रुझानों में वह टीएमसी से काफी पीछे है।