Mahakumbh Baba Video Viral : ‘छलकता हमरो जवनिया ए राजा..’ महाकुंभ में बाबा ने पवन सिंह के गाने पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख थिरकने लगेंगे आप भी
Mahakumbh Baba Video Viral : महाकुंभ में बाबा ने लगाए चार चांद.. पवन सिंह के गाने पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख थिरकने लगेंगे आप भी |
Mahakumbh Baba Video Viral | Source : abhishek rajvanshi instagram
- वीडियो में एक साधु बाबा भोजपुरी गाने पर मस्त मगन होकर नाचते दिखाई दे रहे हैं।
- बाबा सुपरहिट सॉन्ग 'हमरो जवानिया' पर अपनी ही मस्ती में मगन होकर नाच रहे हैं।
- काले कपड़े धारण किए हुए इन बाबा ने भोजपुरी गाने पर अपने डांस से कमाल कर दिया है।
प्रयागराज। Mahakumbh Baba Video Viral : प्रयागराज महाकुंभ में देश दुनिया से लोग पहुंच रहे हैं। प्रतिदिन करोड़ों की संख्या में लोग महाकुंभ में पहुंचकर पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। तो वहीं प्रयागराज को जोड़ने वाले मार्गों पर लंबा जाम लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर महाकुंभ से संबंधित कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। जो भी लोग महाकुंभ का नजारा देखता है वे अपने अनुसार अनुभव शेयर करते हैं। इस बीच, सोशल मीडिया पर महाकुंभ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको भी थिरकने पर मजबूर कर देगा।
बता दें कि इस वीडियो में एक साधु बाबा भोजपुरी गाने पर मस्त मगन होकर नाचते दिखाई दे रहे हैं। बाबा भोजपुरी स्टार पवन सिंह और एक्ट्रेस काजल रघवानी के सुपरहिट सॉन्ग ‘हमरो जवानिया’ पर अपनी ही मस्ती में मगन होकर नाच रहे हैं। महाकुंभ में बाबा को किसी से कोई लेना-देना नहीं है। आप देख सकते हैं कि काले कपड़े धारण किए हुए इन बाबा ने भोजपुरी गाने पर अपने डांस से कमाल कर दिया है। अब लोग भी बाबा के डांस को एन्जॉय कर रहे हैं और कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बता दें कि बाबा से इस डांस वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स अलग अलग कमेंट कर रहे हैं। महाकुंभ से आए बाबा के इस डांस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘मेरा फेवरेट अघोरी बाबा’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बाबाजी फुल मूड में हैं’। तीसरे यूजर ने लिखा है, ‘पूरे कुंभ में सबसे ज्यादा मनोरंजन यही बाबा करवा रहे हैं’। चौथे यूजर ने लिखा है, ‘मजे की जिंदगी तो यह बाबा जी रहे हैं’।

Facebook



