Prayagraj Sangam Station Closed/ Image Credit: Jagdish Upasane X Handle
प्रयागराज: Prayagraj Sangam Station Closed: संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से जारी महाकुंभ में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। श्रद्धालुओं की बढ़ती जा रही भीड़ के कारण प्रयागराज और संगम नगरी पहुंचने वाली सड़कों पर भीषण जाम लग गया है। वहीं महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को 14 फरवरी तक बंद कर दिया गया है।
Prayagraj Sangam Station Closed: प्रशासन के मुताबिक, स्टेशन पर अत्यधिक दबाव और अव्यवस्था से बचने के लिए यह फैसला लिया गया है। अब यात्रियों को अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए प्रयागराज जंक्शन जाना होगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि भीड़ नियंत्रित होने के बाद स्टेशन को फिर से खोला जाएगा।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेनों और अन्य प्रबंधों पर भी विचार किया जा रहा है। प्रशासन ने यात्रियों से निर्देशों का पालन करने की अपील की है।बता दें कि रेलवे प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के तहत यह कदम उठाया है और स्थिति सामान्य होने पर स्टेशन को दोबारा खोला जाएगा।
Prayagraj Sangam Station Closed: बता दें कि, महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं का जनसैलाब लगातार उमड़ रहा है, जिससे रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। प्रयागराज जाने के लिए स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की बेतहाशा भीड़ उमड़ रही है, जिससे कई अप्रत्याशित दृश्य सामने आ रहे हैं। ऐसा ही हैरान कर देने वाला नजारा वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला, जब महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के इंजन पर ही यात्रियों ने कब्जा कर लिया।
No products found.
Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API