IPL में राजस्थान रॉयल्स की हार, दुखी हो कर छात्र ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
IPL में राजस्थान रॉयल्स की हार, दुखी हो कर छात्र ने लगाई फांसीः Rajasthan Royals defeat in IPL, student hanged in sadness
Old man's body found hanging
भदोही : Student hanged in sadness उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में कथित रूप से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में अपनी पसंदीदा टीम के हार जाने से क्षुब्ध 20 वर्षीय एक छात्र के ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
Read more : जामा मस्जिद का गुंबद और एक मीनार टूटा, अन्य हिस्से भी हुए क्षतिग्रस्त, जानिए क्या है वजह
Student hanged in sadness पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि चौरी थाना क्षेत्र के बनकट गांव का निवासी राकेश पटेल (20) रविवार रात आईपीएल का फाइनल मैच देख रहा था। उन्होंने बताया कि मुकाबले में अपनी पसंदीदा टीम राजस्थान रॉयल्स के हार जाने के बाद वह घर से बाहर चला गया और फिर नहीं लौटा।
Read more : दाखिले के लिए स्कूल मांग रहे थे जाति प्रमाण पत्र, अभिभावक ने थमाया ‘जाति नहीं, धर्म नहीं’ का प्रमाण पत्र
उन्होंने बताया कि आज सुबह भकोड़ा गांव के पास पटेल का ट्रेन से कटा शव पाया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसने हार—जीत पर धन की शर्त लगायी थी, इसलिये उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read more : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ दर्ज हुआ केस, जानिए क्या है मामला

Facebook



