Revolver's rage in the temple of education
उत्तर प्रदेश।Revolver Headmaster Sir: के कन्नौज से वीडियो वायरल हुआ है, जहां प्राथमिक स्कूल का हेडमास्टर हाथ में रिवॉल्वर लिए बच्चों को पढ़ा रहा रहा था। इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। आरोप है कि सोमवार को हेडमास्टर ने अपने स्कूल के एक टीचर को इतना डांटा कि वो बीमार पड़ गए। टीचर विष्णु चतुर्वेदी को छिबरामऊ स्थित सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी हेडमास्टर डॉक्टर आशीष राजपूत दबंग प्रवृति का है, स्कूल में हमेशा रिवॉल्वर लेकर आता है।
भारतीय छात्रों को बड़ी सौगात! इस देश ने की छात्र हित में इन योजनाओं की घोषणा
Revolver Headmaster Sir: सहायक अध्यापक ने 20 अगस्त को खंड शिक्षा अधिकारी विमल तिवारी से अवकाश की अनुमति लेने के बाद छुट्टी पर चले गए थे। 22 अगस्त को जब वह स्कूल पहुंचे, तो वहां उनकी गैरहाजरी हेडमास्टर आशीष राजपूत द्वारा लगा दी गई थी। उन्होंने जब खंड शिक्षा अधिकारी से छुट्टी एप्रूव्ड होने की बात कही तो हेडमास्टर ने क्लास में बच्चों के सामने ही उन पर रिवॉल्वर तानकर गाली गलौज की। जब इस मामले की जांच हुई तो बच्चों ने बताया, कि हेडमास्टर हमेशा स्कूल में रिवॉल्वर लेकर आते हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानाध्यापक डॉक्टर आशीष राजपूत के पास लाइसेंसी रिवॉल्वर है। जिसे वो हमेशा स्कूल लेकर आते हैं, वहीं इस मामले पर खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच की बता कही है।
ये हैं भारत की 5 खूबसूरत-सस्ती जगहें, जहां देखने को मिलेंगे अद्भुत नजारे
Revolver Headmaster Sir: हेडमास्टर खुलेआम बेखौफ होकर हाथ में रिवॉल्वर लिए स्कूल में घूम रहा है। वो हाथ में रिवॉल्वर लेकर बच्चों को पढ़ाता रहता है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब सोमवार को स्कूल में पढ़ाते समय सहायक टीचर की अचानक हालत बिगड़ गई और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पीड़ित ने बताया कि हेडमास्टर द्वार रिवॉल्वर दिखाकर उन्हें धमकाया गया और गाली गलौज की गई थी।