भारतीय छात्रों को बड़ी सौगात! इस देश ने की छात्र हित में इन योजनाओं की घोषणा
Indian Students China Visa: भारतीय छात्रों को बड़ी सौगात! This country announced these schemes in the interest of students
China gave big gift for Indian students
चीन। Indian Students China Visa: चीन ने भारतीय छात्रों को बड़ी राहत की सौगात दी है। इस सौगात से भारतीय छात्रों के चेहरे खिल उठे है। बता दे कि चीन ने कोविड प्रतिबंधों के कारण फंसे सैकड़ों छात्रों को दो साल से ज्यादा समय बाद वीजा जारी का ऐलान किया है। इसके अलावा भारतीयों के लिए व्यापार वीजा समेत विभिन्न श्रेणियों के लिए भी वीजा जारी किए जाने की योजना की घोषणा की है। चीनी विदेश मंत्रालय में एशियाई मामलों के विभाग में काउंसलर जी रोंग ने ट्वीट कर कहा, कि भारतीय छात्रों को हार्दिक बधाई। आपका धैर्य सार्थक साबित हुआ। मैं वास्तव में, आपके उत्साह और खुशी को साझा कर सकती हूं। चीन में आपका स्वागत है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
बीजेपी विधायक ने पुलिस को दी धमकी, कहा- ‘अगर मैं उन्हें बताऊंगा, तो हिंसा होगी’, वीडियो हुआ वायरल
सौगात में क्या है खास
Indian Students China Visa: चीन की घोषणा के मुताबिक, एक्स1-वीजा, उन छात्रों को जारी किया जाएगा जो हायर एजुकेशन के लिए लंबी अवधि की खातिर चीन जाना चाहते हैं। इनमें नए छात्रों के अलावा वे छात्र भी शामिल हैं जो अपनी पढ़ाई आगे जारी रखने के लिए चीन लौटना चाहते हैं।
पढ़ाई का खौफ! दोस्त की हत्या कर थाने पहुंचा नाबालिग, बोला- जेल में डाल दो मैं नहीं करना चाहता पढ़ाई
इतने भारतीय छात्र आए थे वापस
Indian Students China Visa: कोविड वीजा प्रतिबंधों के कारण 23,000 से अधिक भारतीय छात्र घर वापस गए थे। उनमें से ज्यादातर मेडिकल के छात्र हैं। चीन ने अपनी पढ़ाई के लिए तुरंत लौटने के इच्छुक लोगों के नाम मांगे थे और उसके बाद भारत ने कई छात्रों की सूची सौंपी थी। श्रीलंका, पाकिस्तान, रूस और कई अन्य देशों के कुछ छात्र हाल के हफ्तों में चार्टर्ड उड़ानों से पहले ही चीन पहुंच चुके हैं।
टापू में तब्दील हुए कई गांव, छतों पर बैठे-बैठै बीत गई रात, मदद का इंतजार करते रहे ग्रामीण
दोनों दूतावासों ने वोबसाइट पर कही ये बात
Indian Students China Visa: दिल्ली में चीनी दूतावास की वेबसाइट पर प्रकाशित घोषणा में कहा गया है, कि नए छात्रों के साथ ही उन पुराने छात्रों को छात्र वीजा जारी किए जाएंगे जो कोविड वीजा प्रतिबंध के कारण चीन की यात्रा नहीं कर सके थे। वहीं चीनी दूतावास ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि उसने 24 अगस्त से लागू होने वाले चीन वीजा के आवेदन प्रक्रिया और सामग्री की जरूरत’ को अपडेट किया है और नई प्रक्रिया के चरणों को साझा किया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, 1,000 से अधिक पुराने भारतीय छात्रों ने अपनी पढ़ाई जारी रखने की इच्छा जताई है।

Facebook



