Jharkhand Road Accident
उत्तर प्रदेश: Road Accident in UP उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां खड़े ट्रक को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक कि हालत गम्भीर है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पीएम के लिए भेज दिया।
Road Accident in UP मिली जानकारी के अनुसार, घटना गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जुनेदपुर कट के पास का है। यहां नेशनल हाइवे 31 पर सुबह 6 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक घुस गया। तेज धमाके के साथ हुए इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक पर सवार एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल है।
Read More: CG News : धर्मधाम गौरवगाथा समिति ने की धमधा के 30 तालाबों के सीमांकन की मांग
मरने वालों में मछलीशहर जौनपुर निवासी विपिन कुमार, अमेठी के रमई निवासी सोनू शर्मा, शाहगढ़ अमेठी निवासी प्रशांत सिंह और जगदीशपुर अमेठी निवासी संतोष कुमार शामिल हैं। जबकि डीसीएम सवार भातरी मथुरा जिला जौनपुर निवासी पवन कुमार घायल हो गए। जिन्हें तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
बता दें कि कन्नौज जिले में गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जुनेदपुर गांव के पास शुक्रवार सुबह लगभग 7 बजे दिल्ली से कानपुर की तरफ जा रहे चालक ने सर्विस रोड पर अपना ट्रक खड़ा कर दिया था। वह केबिन में ही सो गया। सुबह पीछे से आ रही डीसीएम खड़े ट्रक से टकरा गई। इसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।