Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, खड़े ट्रक पर जा घुसी तेज रफ्तार हाइवा, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, खड़े ट्रक पर जा घुसी तेज रफ्तार हाइवा, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

  •  
  • Publish Date - August 9, 2024 / 12:47 PM IST,
    Updated On - August 9, 2024 / 12:47 PM IST

Jharkhand Road Accident

उत्तर प्रदेश: Road Accident in UP उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां खड़े ट्रक को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक कि हालत गम्भीर है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पीएम के लिए भेज दिया।

Read More: #SarkaronIBC24: धारा-370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां तेज, 30 सितंबर से पहले चुनाव 

Road Accident in UP मिली जानकारी के अनुसार, घटना गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जुनेदपुर कट के पास का है। यहां नेशनल हाइवे 31 पर सुबह 6 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक घुस गया। तेज धमाके के साथ हुए इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक पर सवार एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल है।

Read More: CG News : धर्मधाम गौरवगाथा समिति ने की धमधा के 30 तालाबों के सीमांकन की मांग

मरने वालों में मछलीशहर जौनपुर निवासी विपिन कुमार, अमेठी के रमई निवासी सोनू शर्मा, शाहगढ़ अमेठी निवासी प्रशांत सिंह और जगदीशपुर अमेठी निवासी संतोष कुमार शामिल हैं। जबकि डीसीएम सवार भातरी मथुरा जिला जौनपुर निवासी पवन कुमार घायल हो गए। जिन्हें तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

Read More: CG Panchayat Chunav 2024: छत्तीसगढ़ में एक साथ होगा पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव? सरकार ने मांगे सुझाव, डिप्टी सीएम साव ने कही बड़ी बात

बता दें कि कन्नौज जिले में गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जुनेदपुर गांव के पास शुक्रवार सुबह लगभग 7 बजे दिल्ली से कानपुर की तरफ जा रहे चालक ने सर्विस रोड पर अपना ट्रक खड़ा कर दिया था। वह केबिन में ही सो गया। सुबह पीछे से आ रही डीसीएम खड़े ट्रक से टकरा गई। इसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp