Ration Distribution: राशन वितरण में बड़ी गड़बड़ी, गरीबों के गेहूं की बोरियों में निकला ये चीज, वीडियो देखकर आपका भी चकरा जाएगा दिमाग
UP Ration Distribution: राशन वितरण में बड़ी गड़बड़ी, गरीबों के गेहूं की बोरियों में निकला ये चीज, वीडियो देखकर आपका भी चकरा जाएगा दिमाग
Ration Distribution | Photo Credit: IBC24
- गेहूं बोरियों में निकला नमक
- वीडियो वायरल
- राशन वितरण पर रोक
नई दिल्ली: UP Ration Distribution महंगाई के इस दौर में राज्य की सरकारें गरीब परिवारों को फ्री में राशन दे रही है, तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग गेहूं की बोरियों में भी मिलावट करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से सामने आया है। जहां गरीब परिवारों को वितरित किए जाने वाले राशन में बड़ी गड़बड़ी देखने को मिली है। यहां गेहूं की बोरियों में भारी मात्रा में नमक और मिट्टी मिली है।।
UP Ration Distribution मिली जानकारी के अनुसार, मामला गौरीगंज तहसील के दरपीपुर गांव का है। दरअसल, यहां तीन दिन पहले गरीबों को राशन वितरण के लिए 52 बोरियां आई थी। जब वितरण करने के लिए बोरियां खोली गई, तो पांच बोरियों में नमक निकला। बताया जा रहा है कि हर बोरी में 10 किलो नमक था।
अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अब विभाग ने कार्रवाई के लिए विपणन विभाग को पत्र लिखा है। डीएसओ शशिकांत ने बताया कि सभी बोरियों को वापस मंगवाने के लिए डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिए गए हैं। वहीं अधिकारियों के निर्देश पर राशन वितरण पर रोक लगा दी गई है।
मार्केट में नए तरह का सरकारी राशन आया है। गेहूं के कट्टे में नमक और मिट्टी भी निकलती है। ये Video उत्तर प्रदेश के जिला अमेठी का है और राशन डीलर ने ही बनाया है। pic.twitter.com/kIP9Qs6J1j
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 21, 2025

Facebook



