Lok Sabha Election 2024: ‘भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं जिले के अधिकारी’… इस पार्टी ने की डीएम से लेकर दरोगा तक को बदलने की मांग

'भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं जिले के अधिकारी' : Samajwadi Party demands change of Mainpuri officials before elections

  •  
  • Publish Date - March 18, 2024 / 10:38 PM IST,
    Updated On - March 18, 2024 / 10:38 PM IST

Lok Sabha Election 2024

लखनऊ: Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। वहीं निर्वाचन आयोग में अब पार्टियों की ओर से शिकायतें भी पहुंचने लगी है। इसी बीच अब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने अधिकारियों पर BJP के एजेंट के रूप काम करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही चुनाव आयोग से शिकायत कर मैनपुरी के डीएम सहित कई अधिकारियों को हटाने की मांग की है।

Read More : IPL 2024: आईपीएल लवर्स के लिए बुरी खबर… मुंबई इंडियंस से बाहर हुए ये खिलाड़ी, इस तेज गेंदबाज को किया शामिल 

Lok Sabha Election 2024 समाजवादी पार्टी ने जिन अधिकारियों की शिकायत की है, उनमें जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण, अपर जिलाधिकारी रामजी मिश्रा, उप जिलाधिकारी संध्या शर्मा, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, क्षेत्राधिकारी करहल संतोष कुमार, इंस्पेक्टर करहल ललित भाटी, एसएसआई थाना किशनी मैनपुरी अंकित कुमार शामिल है।

Read More : जीजा के भाई को दिल दे बैठी युवती, कर दिया सबकुछ कुर्बान, कुछ दिन बाद आई ऐसी खबर कि खिसक गई पैरों तले जमीन

शिकायती पत्र में पार्टी ने कही ये बात

आयोग को दिए गए शिकायती पत्र में समाजवादी ने कहा है कि मैनपुरी जनपद में तैनात प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भाजपा के एंजेट के रूप में काम कर रहे हैं। बीजेपी के नेताओं के इशारे पर पुलिस लाइन में बैठकर चुनाव प्रभावित करने की रणनीति बना रहे हैं। इन्हें तत्काल जिले से हटाया जाए।