आगरा में जहरीली शराब मामले में सात गिरफ्तार : पुलिस

आगरा में जहरीली शराब मामले में सात गिरफ्तार : पुलिस

  •  
  • Publish Date - August 27, 2021 / 09:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

आगरा, 27 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा में जानलेवा जहरीली शराब की आपूर्ति मामले में पुलिस ने दो शराब ठेकों के मालिकों समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी ।

इस संबंध में शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने बताया कि जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले की जांच में सामने आया है कि जहरीली शराब का एक गिरोह सक्रिय है जिसका सरगना दारा सिंह है,जो ख्रेरागढ़ का रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि सरकारी ठेकों के खुलने के पहले और बंद होने के बाद भी गांव में किराना की दुकानों पर शराब की बिक्री की जाती है और उसी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब के दो ठेकों के मालिकों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

अधिकारी ने बताा कि जहरीली शराब के अवैध कारोबार में लिप्त कई लोग अब भी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस दबिश दे रही है ।

भाषा सं

रंजन माधव

माधव