टूटी रायफल के सहारे अधिकारियों की सुरक्षा कर रहे पुलिसकर्मी! ऐसे में कैसे होगी माफियाओं से रक्षा

up police news: अब ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि देश के सबसे बड़े सूबे की हाईटेक पुलिस अभी भी कई जिलों में टूटे हथियार इस्तेमाल कर रही है। ऐसे जर्जर हथियार से सिपाही माफियाओं से कैसे रक्षा कर सकेगा।

  •  
  • Publish Date - February 13, 2024 / 08:40 PM IST,
    Updated On - February 13, 2024 / 08:41 PM IST

up police news: शाहजहांपुर। यूपी की योगी सरकार में अधिकारियों को भू माफियाओं पर सख्त कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में जब अधिकारी क्षेत्रों में निकलते हैं तो उनके साथ उनकी सुरक्षा में पुलिस कर्मी भी तैनात रहते हैं। लेकिन बड़ी ही हैरानी की बात है कि जब उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी की रायफल पर नजर पड़ी तो वह टूटी हुई थी और काम चलाने के लिये उस पर ब्लैक टेप लपेटा गया था।

अब सोचने वाली बात यह है कि यदि मौके पर अधिकारी को सुरक्षा की जरूरत पड़े तो इस असलहा से गोली चलाने की बात तो बहुत दूर यह लाठी का काम भी सही से नहीं कर पायेगी। ऐसे में अधिकारियों की सुरक्षा में इतनी बड़ी लापरवाही का आखिर जिम्मेदार कौन है।

read more: EPF Interest Rates: आपके अकाउंट में कब तक आएगा ब्याज का पैसा? घर बैठे ऐसे चेक करें अकाउंट बैलेंस

दअरसल, पूरा मामला यूपी के शाहजहांपुर का है। जहाँ आज शाम तहसील सदर के तहसीलदार अरुण सोनकर राजस्व टीम के साथ थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र में पड़ने वाले तहवरगंज में धारा 67 यानी सरकारी ग्राम समाज की भूमि का स्थलीय निरीक्षण करने पहुँचे थे। करीब 4 वर्ष पूर्व ग्राम प्रधान ने तहसील में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोग सरकारी ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण कराया है और उसमें लोग रह भी रहे हैं। इस दौरान जब तहसीलदार राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुँचे तो उनके साथ दो सुरक्षा कर्मी भी मौजूद थे। जिसमें एक सुरक्षा कर्मी कंधे पर जो रायफल टांगे हुए हैं। वह बीच से टूटी हुई साफ नजर आ रही है। अधिकारी के साथ सुरक्षा को लेकर यह एक बड़ी चूक है।

read more: उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की 19 फरवरी को होगी शुरूआत

अब ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि देश के सबसे बड़े सूबे की हाईटेक पुलिस अभी भी कई जिलों में टूटे हथियार इस्तेमाल कर रही है। ऐसे जर्जर हथियार से सिपाही माफियाओं से कैसे रक्षा कर सकेगा।