Shahjahanpur Latest News: बेटी के लिए रिश्ता लेकर गई माँ को हुआ इश्क.. मंदिर में रचाई अपने से आधे उम्र के युवक से शादी, पढ़ें पूरा मामला
दोनों के बातचीत का सिलसिला इतना आगे बढ़ा कि लड़की की जगह मां ने ही युवक से शादी रचा ली। दोनों ने मंदिर में एक-दुसरे के गले में वरमाला डालकर शादी कर ली।
Shahjahanpur Latest News || Image- Daily Good Morning Kashmir file
- बेटी के लिए रिश्ता देखने गई मां को युवक से हो गया प्यार।
- 45 वर्षीय विधवा महिला ने आधी उम्र के युवक संग मंदिर में रचाई शादी।
- शाहजहांपुर में महिला की अनोखी शादी का मामला इलाके में बना चर्चा का विषय।
Shahjahanpur Latest News: शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश में एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां एक महिला अपनी बेटी के लिए वर ढूंढने पहुंची थी लेकिन इस दौरान उसे अपने से आधे उम्र के युवक से ही प्रेम हो गया और फिर उसने अधेड़ उम्र में शादी रचा ली। इलाके में हर किसी के जुबान पर इस मामले की चर्चा हो रही है। महिला की उम्र 45 साल है और उसके पति का पूर्व में ही निधन हो गया था।
क्या है मामला?
Shahjahanpur Latest News: दरअसल यूपी के शाहजहांपुर के देवकली का यह प्रकरण है। यहां चार बच्चों वाली महिला अपनी बेटे का रिश्ता लेकर एक घर पहुंची थी। यहाँ बेटी का रिश्ता तय हो पाता इससे पहले ही लड़की की माँ जिस युवक को देखने गई थी उसे दिल दे बैठी। इसके बाद फोन पर दोनों के बातचीत का सिलसिला इतना आगे बढ़ा कि लड़की की जगह मां ने ही युवक से शादी रचा ली। दोनों ने मंदिर में एक-दुसरे के गले में वरमाला डालकर शादी कर ली।

Facebook



