UP Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

UP Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

  •  
  • Publish Date - November 20, 2025 / 09:39 PM IST,
    Updated On - November 20, 2025 / 09:43 PM IST

UP Road Accident/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • बुलंदशहर में कार की टक्कर से स्कूटी सवार दंपति और बेटी की मौत
  • हादसा अगौता-सैदपुर मार्ग पर हुआ
  • परिवार नगला शेख गांव का रहने वाला था

बुलंदशहर: UP Road Accident उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक कार की टक्कर लगने से स्कूटी सवार दंपति और उनकी छह साल की बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अगौता थाना क्षेत्र के नगला शेख गांव के रहने वाले अंसार (34) अपनी पत्नी मुसाईदा (30) और बेटी अरीशा (छह) के साथ स्कूटी से बुधवार रात अपने गांव लौट रहे थे।

UP Road Accident पुलिस के मुताबिक, रास्ते में अगौता-सैदपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन को बचाने के प्रयास में उनकी स्कूटी की अगौता की तरफ से आ रही एक कार से जोरदार टक्कर हो गई। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में स्कूटी सवार पति-पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए।

एक अधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उनको जिला अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी अतुल कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

हादसा कहाँ हुआ?

बुलंदशहर जिले के अगौता थाना क्षेत्र में, नगला शेख गांव के पास।

मृतकों की पहचान किनके रूप में हुई है?

अंसार (34), उनकी पत्नी मुसाईदा (30) और बेटी अरीशा (6)।

हादसा कैसे हुआ?

स्कूटी सवार ने अज्ञात वाहन को बचाने की कोशिश की, तभी कार से टक्कर हो गई।