एक फौजी की पत्नी ने कर ली आत्महत्या

एक फौजी की पत्नी ने कर ली आत्महत्या

  •  
  • Publish Date - December 3, 2025 / 05:43 PM IST,
    Updated On - December 3, 2025 / 05:43 PM IST

मथुरा (उप्र), तीन दिसम्बर (भाषा) मथुरा में सदर थानाक्षेत्र के रेवतीपुरम इलाके में एक फौजी की पत्नी ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

वैसे तो खुदकुशी का कारण घरेलू कलह बताया जा रहा है परंतु किसी ने इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है। इसलिए पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक शहर अनिल कपरवान ने बताया कि रेवतीपुरम कॉलोनी में मंगलवार को मंजू देवी (45) की परिवार के अन्य सदस्यों से किसी बात पर कहासुनी हो गई जिससे आहत होकर उसने कथित रूप से फांसी लगा ली।

कपरवान का कहना है कि मंजू के पति सेना में कार्यरत हैं, इसलिए वह घर पर नहीं हैं।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि काफी देर तक मंजू के कमरे से नहीं निकलने पर परिजन को संदेह हुआ जिसके बाद उन्होंने खिड़की से देखा तो मंजू फांसी पर लटकी मिली और फिर पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कपरवान का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लगता है। दूसरे, परिजनों की ओर से फिलहाल कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है। अगर कोई शिकायत आएगी तो कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं जफर राजकुमार

राजकुमार