दामाद ने ससुर को उतारा मौत के घाट, वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुआ आरोपी 

Son-in-law killed father-in-law : विवाद सुलझाने गये एक व्यक्ति की उसके दामाद ने नल के हत्थे से मारकर हत्‍या कर दी।

  •  
  • Publish Date - February 25, 2024 / 10:47 AM IST,
    Updated On - February 25, 2024 / 10:48 AM IST

Murder In UP

बिजनौर : Son-in-law killed father-in-law : बिजनौर जिले के नगीना थाना क्षेत्र में विवाद सुलझाने गये एक व्यक्ति की उसके दामाद ने नल के हत्थे से मारकर हत्‍या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी । पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) देश दीपक सिंह ने बताया कि नाईवाला बढ़ापुर निवासी टीकम (65) के परिवार का नगीना के फतेहपुर निवासी दामाद मोनू से विवाद चल रहा था। शनिवार देर शाम टीकम फतेहपुर में मोनू को समझाने उसके घर गए थे तभी दोनों में बहस हो गयी। मोनू अपने ससुर टीकम के सिर में नल के हत्थे से हमला कर फरार हो गया। टीकम की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्‍होंने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की टीम आरोपी को तलाश रही हैं।

यह भी पढ़ें : Jashpur News: शख्स ने खुद को डिप्टी कलेक्टर बताकर दिखाया धौंस, महिला प्राचार्य करने लगा ऐसी हरकतें, जानें क्या है मामला 

यह भी पढ़ें : बदल गया इन चार राशि के जातकों का भाग्य, सूर्य देव की कृपा से बढ़ेगी धन की आवक

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp