Love Affair Between Girls: “हम एक-दूसरे से करते है प्यार, नहीं हो सकते जुदा” जब दो लड़कियों के प्रेम संबंध की बातें सुनकर उड़ गए घरवालों के होश
"हम एक-दूसरे से करते है प्यार, नहीं हो सकते जुदा"...Love Affair Between Girls: "We love each other, we cannot be separated" when the family
Love Affair Between Girls | Image Source | IBC24
- घर से लापता युवतियाँ खुद पहुँची थाने,
- लड़कीयों ने प्रेम की सुनाई कहानी,
- "हम एक-दूसरे से करते है प्यार, नहीं हो सकते जुदा"
सुलतानपुर: Love Affair Between Girls: जिले के कोतवाली क्षेत्र में तीन दिन पूर्व अचानक घर से लापता हुईं दो युवतियाँ सोमवार को खुद कोतवाली पहुँच गईं। उनके पहुँचते ही परिजनों और पुलिस को राहत मिली लेकिन जो कहानी उन्होंने सुनाई, उसने सभी को चौंका दिया।
Love Affair Between Girls: दोनों युवतियाँ अलग-अलग गांव की रहने वाली हैं और उन्होंने पुलिस को बताया कि वे कहीं गायब नहीं थीं, बल्कि आपसी सहमति से साथ रह रही थीं। उन्होंने साफ कहा कि वे एक-दूसरे से सच्चा प्रेम करती हैं और अब अलग नहीं रह सकतीं। घर से लापता होने के बाद परिजनों ने उन्हें तलाशने की बहुत कोशिश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। युवतियों के अचानक थाने पहुँचने के बाद पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल उनके परिजनों को बुलाया।
Love Affair Between Girls: कोतवाली में कई घंटे तक दोनों पक्षों के बीच बातचीत और पंचायत चली। परिजनों ने भी काफी समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों युवतियाँ अपने निर्णय पर अडिग रहीं। वे बार-बार यही दोहराती रहीं कि उन्हें अलग न किया जाए। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है और युवतियों की जिद को देखते हुए उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस मामले की निगरानी कर रही है और आगे की कार्रवाई कानून के दायरे में रहकर की जाएगी।

Facebook



