Bareilly News: चोरी की बिजली से चार्जिंग स्टेशन चला रहे थे तौकीर रजा के ‘सहयोगी’, विभाग ने थमाया 1.25 करोड़ रुपए का नोटिस, पांच पर केस दर्ज

Bareilly News: चोरी की बिजली से चार्जिंग स्टेशन चला रहे थे तौकीर रजा के ‘सहयोगी’, विभाग ने थमाया 1.25 करोड़ रुपए का नोटिस, पांच पर केस दर्ज

  •  
  • Publish Date - October 6, 2025 / 07:37 PM IST,
    Updated On - October 6, 2025 / 07:40 PM IST

Bareilly News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बरेली में 5 ई-चार्जिंग केंद्रों पर बिजली चोरी पकड़ी गई
  • ₹1.25 करोड़ की वसूली नोटिस जारी
  • आरोपियों में मौलाना तौकीर रजा के करीबी बताए जा रहे हैं

बरेली: Bareilly News बरेली में पिछले महीने हुए बवाल के मामले में गिरफ्तार किये गये इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के पांच सहयोगियों को ई-चार्जिंग स्टेशन पर बिजली चोरी के आरोप में 1.25 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली का नोटिस दिया गया है। एक संयुक्त टीम ने पिछले सप्ताह बान खाना इलाके में छापेमारी की और पांच ई-चार्जिंग केंद्रों पर बिजली चोरी पकड़ी। पांचों चार्जिंग केंद्रों के मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और 1.25 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली का नोटिस जारी किया गया।

Bareilly News अधिकारियों ने कहा कि यह इलाके में इस तरह की पहली घटना नहीं है। लगभग एक साल पहले भी इसी तरह की छापेमारी में इन्हीं आरोपियों की चार चार्जिंग इकाइयों में बिजली चोरी पकड़ी गई थी। मुख्य अभियंता (प्रथम जोन) ज्ञान प्रकाश ने सोमवार को बताया कि बिजली चोरी का जुर्माना न अदा वाले बकायेदारों के खिलाफ वसूली प्रमाणपत्र (आरसी) जारी किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया, ‘‘पहले चरण में 10 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना बकाया रखने वालों के खिलाफ आरसी जारी की गई है। इस सूची में बान खाना इलाके के पांच लोग शामिल हैं।’’

प्रकाश ने बताया कि वसीम खान पर 15.39 लाख रुपये, मोनिश खान पर 22.29 लाख रुपये, बरकान रजा खान पर 37.32 लाख रुपये, अमन रजा खान पर 26.92 लाख रुपये और गुलाम नबी पर 26.57 लाख रुपये बकाया है। ये सभी तौकीर रजा खां के करीबी बताए जाते हैं। पिछले महीने 26 सितंबर को बरेली में ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टरों को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। इस मामले में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान मुख्य अभियुक्त हैं। अधिकारियों ने बताया कि जनवरी 2024 में बान खाना में रजा चौक नाले के पास छापेमारी में अवैध ई-चार्जिंग केंद्रों पर बिजली चोरी पकड़ी गई थी। उस समय भी इन पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया था और उन पर जुर्माना लगाया गया था।

मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने उसके बाद भी यह चार्जिंग स्टेशन चोरी की बिजली से चलाये जाने को गंभीर मामला बताते हुए कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारियों की संभावित संलिप्तता की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी अधिकारी की संलिप्तता पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’’ बरेली के अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष कुमार सिंह ने कहा, ‘‘आरसी की प्रतियां प्राप्त होते ही वसूली सुनिश्चित की जाएगी।’’

इन्हें भी पढ़े:-

Bihar Assembly Election 2025 Date: बिहार में लागू हुई आदर्श आचार संहिता, आज से नहीं होंगे ये काम, सभा करने के लिए नेताओं को लेनी होगी अनुमति 

Bihar Election Date Announcement: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, इस दिन मतदाता करेंगे वोटिंग 

बिजली चोरी का मामला किस इलाके में सामने आया?

यह मामला बरेली के बान खाना इलाके में सामने आया, जहां 5 ई-चार्जिंग केंद्रों पर चोरी की बिजली का उपयोग किया जा रहा था।

कितनी रकम की वसूली का नोटिस जारी किया गया है?

कुल ₹1.25 करोड़ से अधिक की वसूली का नोटिस जारी किया गया है।

बिजली चोरी में किन लोगों के नाम सामने आए हैं?

आरोपियों में वसीम खान, मोनिश खान, बरकान रजा खान, अमन रजा खान और गुलाम नबी शामिल हैं।