सातवीं क्लास की छात्रा को शिक्षक ने बनाया बंधक, करना चाहता था ये काम…. तभी
सातवीं क्लास की छात्रा को शिक्षक ने बनाया बंधक, करना चाहता था ये काम.... तभी : teacher made a minor hostage wanted to do such work
Notice issued against 50 hospital
लखनऊ। teacher made a minor hostage : उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के न्यू मंडी थाना क्षेत्र से लापता हुई कक्षा सात की एक छात्रा को राजस्थान में उसके शिक्षक के कब्जे से मुक्त करा लिया गया। आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि न्यू मंडी थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल के प्रबंधक का 17 वर्षीय बेटा उसी स्कूल में शिक्षक भी है। आरोप है कि वह अपने स्कूल में पढ़ने वाली 13 वर्षीय छात्रा को पिछली दो अक्टूबर को शादी करने की बात कहकर अपने साथ राजस्थान ले गया था।
उन्होंने बताया कि लड़की के परिजन ने उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। मामले की पड़ताल के दौरान सुराग लगने पर पुलिस लड़की को राजस्थान में उसके शिक्षक के कब्जे से छुड़ाकर बुधवार शाम न्यू मंडी ले आई। शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। नाबालिग होने की वजह से उसे किशोर सुधार गृह भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



