उप्र: किशोर की तालाब में डूबने से मौत

उप्र: किशोर की तालाब में डूबने से मौत

  •  
  • Publish Date - April 7, 2025 / 10:34 AM IST,
    Updated On - April 7, 2025 / 10:34 AM IST

बलिया (उप्र), सात अप्रैल (भाषा) बलिया जिले में उभांव थाना क्षेत्र के बिल्थरारोड नगर में 15 वर्षीय किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बिल्थरारोड नगर के जहीरगंज मोहल्ले में पशुहारी मार्ग पर एक स्कूल के पीछे अल्तमस (15) रविवार को तालाब में नहाते समय गहरे पानी में चला गया और डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई।

उसने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसने तालाब से अल्तमस का शव बरामद किया।

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

भाषा सं जफर सिम्मी

सिम्मी