जिला अस्पताल के शौचालय में इस हालत में मिला नवजात बच्ची का शव, जांच में जुटी पुलिस
UP hospital newborn dead body : मेरठ जिला अस्पताल के शौचालय में मिला नवजात बच्ची का शव..The dead body of a newborn girl was found in the toilet of Meerut's district hospital.
Dead body of unknown newborn girl found under Kunda river bridge
मेरठ। UP hospital newborn dead body : मेरठ के देहली गेट थाना इलाके में स्थित जिला अस्पताल के पुरुष शौचालय में शुक्रवार को एक नवजात बच्ची का शव पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। देहली गेट थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) ऋषिपाल सिंह ने बताया कि शव को देखने से लगता है कि वह तुरन्त पैदा हुई बच्ची है।
गुस्साई पत्नी ने काट डाला अपने ही पति का प्राइवेट पार्ट, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
UP hospital newborn dead body : उन्होंने बताया कि अस्पताल की ओपीडी के पास महिला और पुरुष शौचालय अगल-बगल में ही हैं। शुक्रवार दोपहर को एक मरीज का तीमारदार ओपीडी के पास अस्पताल परिसर स्थित पुरुष शौचालय में गया और वहां देखा कि खून पड़ा हुआ था।
धुएं के गुबार से भरा आसमान.! सीट फैक्टरी की तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, इतने लोग झुलसे
UP hospital newborn dead body : सिंह ने बताया कि इस पर उसने शौचालय का दरवाजा खोलकर देखा तो वहां एक बच्ची का शव पड़ा था। इसकी सूचना तुरंत आकर आपातकाल कक्ष में दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तहकीकात की जा रही है। एसएचओ ने बताया कि अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।

Facebook



