Firozabad Road Accident News: मातम में बदली शादी की खुशियां, भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, कई घायल

Firozabad Road Accident News: फिरोजाबाद में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

  •  
  • Publish Date - June 28, 2025 / 11:33 AM IST,
    Updated On - June 28, 2025 / 11:36 AM IST

Firozabad Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • फिरोजाबाद में बस ने ट्रक को मारी टक्कर।
  • तीन यात्रियों की हुई मौत, कई अन्य हुए घायल।
  • बारातियों को लेकर दिल्ली से जालौन जा रही थी बस।

फिरोजाबाद: Firozabad Road Accident News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दरअसल, दिल्ली से जालौन जा रही बारातियों से भरी एक निजी बस ने इल्स से लदे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हुआ थे, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: Indore Love Jihad: न्याय दिलाने वाला ही बना हैवान… केस लड़ने के बहाने वकील ने किया महिला का रेप, फिर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव 

दिल्ली से जालौन जा रही थी बस

Firozabad Road Accident News:  मिली जानकारी के अनुसार, एक निजी ट्रैवल कंपनी की बस दिल्ली से लगभग 50 यात्रियों को लेकर जालौन के लिए निकली थी। जैसे ही बस नगला खंगर क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे पर पहुंची तो बस चालक को झपकी आ गई। चालक को आई झपकी के चलते बस अनियंत्रित होकर सामने चल रहे टाइल्स से लदे ट्रक से टकरा गई।

बताया जा रहा है कि, बस और ट्रक के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, बस का अगला और बायां हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद बस के आगे बैठे तीन यात्री नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सैफई पीजीआई भेजवाया। इलाज के दौरान तीन घायलों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: UP Crime News: सात साल की मासूम को युवक ने बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया आरोपी को गिरफ्तार 

मातम में बदली शादी की खुशियां

Firozabad Road Accident News:  मृतकों की पहचान अंशुल (थाना कोंच, जालौन), उमा देवी (पश्चिम विहार, दिल्ली) और यशिका सिरोठिया (स्टेशन रोड, तुलसी नगर, थाना कोतवाली उरई, जालौन) के रूप में हुई है। सीओ सिरसागंज अनिमेष कुमार ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है। हादसे के बाद बारात की खुशियां मातम में बदल गई है।

फिरोजाबाद में सड़क हादसा कैसे हुआ?

यह हादसा बस चालक को झपकी आने के कारण हुआ, जिससे बस टाइल्स लदे ट्रक से पीछे से जा टकराई।

इस सड़क हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है?

हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

घायलों को कहां भर्ती कराया गया है?

सभी घायलों को सैफई पीजीआई (उत्तर प्रदेश) में भर्ती कराया गया है।

सड़क हादसे में मरने वालों की पहचान किस रूप में हुई है?

मृतकों की पहचान अंशुल, उमा देवी और यशिका सिरोठिया के रूप में हुई है।

इस सड़क हादसे के बाद क्या कार्रवाई हुई है?

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है और परिजनों को सूचित किया जा चुका है।