Reported By: Apurva Pathak
,Ayodhya Ram Mandir | Image Source | IBC24
अयोध्या: Ayodhya Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित राम मंदिर में प्रथम तल की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तीन दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत आज से हो गई है। आज यानी मंगलवार सुबह 6:30 गणेश पूजन के साथ धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत हुई। जलाधिवास के साथ तमाम धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो चुका है। वहीं तीन दिन में चार वेदों का पारायण होगा। इतना ही नहीं इस अनुष्ठान में देश भर से 108 वैदिक विद्वान शामिल हुए हैं। इस अनुष्ठान के दौरान सवा करोड़ महामंत्र की आहुतियां डाली जाएगी और राम दरबार की स्थापना के साथ पर कोटा के मंदिरों की स्थापना होगी। प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में सीएम योगी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
Ayodhya Ram Mandir: वैदिक आचार्य गणों ने अनुष्ठान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, मंगलवार को सुबह साढ़े छह बजे से वेदी पूजन, षोडश मात्रिका व सप्त मात्रिका पूजन, योगिनी पूजन, वास्तु पूजन, क्षेत्र पाल पूजन, सर्वतोभद्र पूजन, नवग्रह पूजन, यज्ञकुंड संस्कार, अरणि मंथन व यज्ञकुंड में अग्नि स्थापन, कुश कंडिका, प्रणिता प्रोक्षनी स्थापन, अग्नि सिंचन के बाद पंच वारुणी हवन किया गया। इसके बाद पीठ स्थापित देवताओं का आह्वान व पूजन किया गया। इसके बाद मूर्तियों के संस्कार की विधि शुरू हुई।
आज से राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, 3 दिनों तक चलेगा अनुष्ठान#RamMandir #PranPratishtha#AyodhyaRamMandir #RamLallaAyodhya#RamMandirMahotsav
https://t.co/KRCPpNKsca— IBC24 News (@IBC24News) June 3, 2025