Bank and School Holidays : इस महीने स्कूलों की रहने वाली हैं लंबी छुट्टियां, बैंक भी रहेंगे इतने दिन बंद, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट..

Bank and School Holidays in November: धनतेरस, दीपावली और छठ के चलते इस महीने कई जगहों पर लंबी छुट्टियां भी देखने को मिल रही हैं।

  •  
  • Publish Date - November 2, 2023 / 07:35 AM IST,
    Updated On - November 2, 2023 / 07:39 AM IST

Bank and School Holidays in November : लखनऊ। अक्टूबर महीना खत्म हो चुका है। अब नवंबर महीना शुरू हो गया है। देश में इस समय त्योहारों का सीजन चल रहा है। तो वहीं नवंबर में भी कई त्योहार आने वाले है। जिसमें स्कूल से लेकर बैंक तक में बंपर छुट्टियां मिलने वाली है। बता दें कि त्योहार में अलग-अलग जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की नवंबर की बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, इस महीने सभी रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार को मिलाकर 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में समय पर अपने बैंक से जुड़े काम निपटा लें। हालांकि, इस समय आप अपने अधिकतर बैंकिंग कार्य मोबाइल बैंकिंग के जरिए भी निपटा सकते हैं। वहीं धनतेरस, दीपावली और छठ के चलते इस महीने कई जगहों पर लंबी छुट्टियां भी देखने को मिल रही हैं।

read more : Maratha Reservation Protest : मराठा आरक्षण पर बनी सभी दलों की सहमति, CM एकनाथ शिंदे ने की लोगों से ये अपील, अभी भी हिंसा जारी.. 

यूपी में स्कूलों की ​छुट्टी

Bank and School Holidays in November : यूपी में बात की जाए अगर प्राइमरी स्कूल में छुट्टी की तो 2 नवंबर को बाराबंकी के स्थानीय लोगों के लिए देवा मेला का अवकाश रहेगा। वहीं यूपी के प्राइमरी स्कूलों में 11 नवंबर को नरक चतुर्दशी, 12 नवंबर को दीपावली, 13 नवंबर को गोवर्धन पूजा, 15 नवंबर को भैया दूज और चित्रगुप्त जयंती, 19 नवंबर को छठ पूजा पर्व, 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस और 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा का अवकाश रहेगा।

 

9 दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank and School Holidays in November : त्योहारी सीजन होने के कारण हर किसी को पैसे की आवश्यकता होगी। वहीं छुट्टियों के कारण हर कोई बैंक से संबंधित अपने जरूरी कामों को जल्द से जल्द निपटाना चाहता है। फिलहाल यूपी में नवंबर माह में कुल 9 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें 5, 12, 19 और 26 नवंबर को बैंक रविवार की छुट्टी के चलते बंद रहेंगे। वहीं 11 नवंबर को महीने का दूसरा शनिवार और 20 नवंबर को चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। इस बीच 13 नवंबर को गोवर्धन पूजा, 15 नवंबर को भैया दूज और 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती के दौरान बैंक बंद रहेंगे।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp