बलिया (उप्र), 27 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र में कुर्सी और सोफे पर लगाये गये कवर के रंग को बदलने के विवाद में एक टेंट व्यवसायी की हत्या करके शव को छिपाने के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को सभी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हल्दी थाना क्षेत्र के परसिया गांव का निवासी टेंट व्यवसायी अजीत कुमार सिंह (45) गत 23 नवंबर को लापता हो गया था। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट करायी गयी थी। उसके बाद 25 नवंबर को उसका शव हुकुम छपरा घाट पर गंगा नदी में उतराता पाया गया था।
उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक के भाई चन्दन की तहरीर पर पीयूष कुमार सिंह उर्फ मनोज, अनीश कुमार सिंह और अंकुर सिंह नामक युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि मुकदमे में आरोप लगाया गया कि टेंट व्यवसाई अजीत कुमार सिंह ने गत 22 नवंबर को हल्दी थाना क्षेत्र के मझौवा गांव में आरोपी अनीश कुमार सिंह की बहन की शादी में टेंट लगाया था।
सूत्रों ने बताया कि वहां कुर्सी और सोफे पर लगाये गये कवर का रंग बदलने के विवाद के कारण आरोपियों ने अजीत की हत्या कर दी और उसके शव को गंगापुर घाट के पास गंगा नदी में उसी की मोटरसाइकिल के साथ बांधकर फेंक दिया।
बैरिया क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि तीनों आरोपियों को हल्दी थाना क्षेत्र के शान्ति नगर तिराहे के पास गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
भाषा सं. सलीम रंजन
रंजन