लखनऊ, आठ नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के देवरिया और सहारनपुर में शनिवार को अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार देवरिया में, रुद्रपुर-मदनपुर मार्ग पर दीनापार गांव के पास सुबह करीब नौ बजे दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में मऊ ज़िले के एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि रवि गुप्ता (30) अपने छोटे भाई की शादी का निमंत्रण पत्र बांटने जा रहे थे, तभी उनकी मोटरसाइकिल विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से टकरा गई, जिसे विजेंद्र चौहान (21) चला रहा था।
पुलिस के मुताबिक रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रवि गुप्ता को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि प्रेम सिंह (36) और चौहान को गंभीर चोटों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रुद्रपुर के थाना प्रभारी कल्याण सिंह ने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले गयी है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सहारनपुर में, शुक्रवार देर रात देहात कोतवाली क्षेत्र के पास एक तेज रफ़्तार कार ने काम के बाद घर लौट रहे दो मजदूरों की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि मोनू (27) और जॉनी (26) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंकुर (23) और आशु (26) गंभीर रूप से घायल हो गए। कार चालक मौके से फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
भाषा सं जफर राजकुमार
राजकुमार