UP Road Accident News | Photo Credit: IBC24
बिजनौर: बिजनौर जिले में हरिद्वार रोड पर बुधवार तड़के सड़क हादसे में तीन वर्षीय बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। मंडावर थाना प्रभारी राजकुमार सरोज के अनुसार हादसा रात करीब एक बजे हमीदपुर गांव के पास हुआ, जब तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।
ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठी तीन वर्षीय बच्ची मिष्टी की मौके पर ही मौत हो गई और कार सवार दो लोग अंकित नरवाल (35) और सौरभ राजपूत (33) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में अमरोहा जिले का एक परिवार सवार था जो अपने बच्चे के मुंडन के लिए हरिद्वार जा रहा था तभी यह हादसा हुआ।