जहरीली चाय पीने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

जहरीली चाय पीने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

  •  
  • Publish Date - October 27, 2022 / 02:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

died after consuming poisonous tea: मैनपुरी (उत्तर प्रदेश), 27 अक्टूबर । जहरीली चाय पीने से बृहस्पतिवार को दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गये।

पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया कि मैनपुरी जिले में औंछा थाना क्षेत्र के नगला कन्हई गांव निवासी शिवनंदन के घर में बनी चाय पीने के बाद शिवनंदन, उसके बेटों शिवांग (छह) और दिव्यांश (पांच), ससुर रवींद्र सिंह (55) और पड़ोसी सोबरन की हालत बिगड़ गयी। उन्होंने बताया कि पांचों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने रवींद्र, शिवांग और दिव्यांश को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि सोबरन और शिवनंदन की हालत गम्भीर बतायी जा रही है और इस कारण उन्हें सैफई रेफर किया गया है।

दीक्षित ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि शिवनंदन की पत्‍नी राममूर्ति ने धान में छिड़की जाने वाली खरपतवार नाशक दवा को अनजाने में चाय की पत्ती समझकर उसका उपयोग कर लिया जिससे चाय जहरीली हो गयी और यह हादसा हुआ।

read more: ब्याज दरों में बढ़ोतरी, वैश्विक चुनौतियों के कारण रियल्टी क्षेत्र की धारणा प्रभावित : रिपोर्ट

read more: शेक्सपियर के चार नाटक ब्रिटेन की वर्तमान राजनीतिक स्थिति से कैसे मेल खाते हैं