UP Road Accident News/Image Credit: IBC24 File
बाराबंकी: Road Accident In UP: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार देर रात मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में सूरतगंज-सुढियामऊ मार्ग पर टेढ़ी पुलिया मोड़ पर उस वक्त हुई जब बन्हमऊ गांव के निवासी अनिल यादव (30), रुहैरा के निवासी शाहजराम (35) और गेंदालाल (40) अपनी मोटरसाइकिल के पास खड़े थे तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें टक्कर मार दी।
Road Accident In UP: थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद तीनों को सूरतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों अनिल और शाहजराम को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल गेंदालाल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शुक्ला ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया और उसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है।