UP Crime News: दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप, पुलिस ने शुरू की जांच

UP Crime News: जौनपुर जिले में मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर में दो भाइयों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई।

  •  
  • Publish Date - September 14, 2025 / 11:28 AM IST,
    Updated On - September 14, 2025 / 11:30 AM IST

Narsinghpur Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • जौनपुर में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या।
  • घटना के बाद इलाके में मचा हड़कंप।
  • पुलिस ने शुरू की मामले की जांच।

जौनपुर: UP Crime News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर में दो भाइयों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार यह घटना शनिवार रात करीब दस बजे हुई और घटना की सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Security: तेजस्वी यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक, हेलीकॉप्टर के पास घुसा युवक, फिर करने लगा ये काम, देख सुरक्षाकर्मी दौड़े

कैसे हुई वारदात

UP Crime News: पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बताया कि मझगवां निवासी शाहजहां (60) और जहांगीर (48) दोनों सगे भाई थे और मोटरसाइकिल से मुंगरा बादशाहपुर आए थे। वह शनिवार देर रात वापस अपने घर जा रहे थे, तभी करीब दस बजे रास्ते में रामनगर के पास पहले से ही घात लगाए मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने उन पर गोलियां चलाईं।

यह भी पढ़ें: Ashoknagar News: 10 साल के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, फंदे से लटका मिला शव, परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप 

पुलिस ने शुरू की जांच

UP Crime News: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस हमले में शाहजहां की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जहांगीर ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में ले लिया और घटना की जांच शुरू कर दी है।