UP Road Accident News: ट्रक से टकराई कार, मौके पर हुई दो व्यापारियों की मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव

UP Road Accident News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में हुए सड़क हादसे में बरेली के 2 व्यापारियों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - October 31, 2025 / 07:29 PM IST,
    Updated On - October 31, 2025 / 07:32 PM IST

Alwar Road Accident News/ Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश के अमरोहा में हुआ भीषण सड़क हादसा।
  • दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग पर ट्रक से टकराई कार।
  • सड़क हादसे में बरेली के दो व्यापारियों की हुई मौत।

UP Road Accident News: अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दो व्यापारियों की मौत हो गई। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, अमरोहा में शुक्रवार सुबह दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग पर वापस मुड़ते समय कार एक ट्रक से टकरा गयी, जिसमें बरेली जिले के दो व्यापारियों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी अंजलि कटैया ने बताया कि इस हादसे में बरेली जिले के जाहिद (35) और सलमान (28) की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कार में सवार दो और लोग हादसे में घायल हो गए, जिनकी पहचान आसिम और अनीस के तौर पर हुई है।

UP Road Accident News: पुलिस ने बताया कि हादसे में हताहत हुए ये लोग हरियाणा से कपड़े बेचकर बरेली लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार जाहिद और सलमान के रिश्तेदारों को इस दुर्घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें: Indre Video: उद्घाटन से पहले ही ढह गया ये ब्रिज, 10 महीने पहले शुरू हुआ था आवागमन, अब खुली भ्रष्ट निर्माण की पोल, देखें वीडियो 

यह भी पढ़ें: CG Police News : छत्तीसगढ़ के 19 पुलिस अधिकारियों को मिलेगा केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक, विवेकानंद सिन्हा, अमरेश मिश्रा, सुंदरराज पी के नाम शामिल 

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे देश के पहले डिजिटल ट्राइबल म्यूज़ियम का लोकार्पण, आदिवासी वीर नायकों को होगा समर्पित