Alwar Road Accident News/ Image Source: IBC24
UP Road Accident News: अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दो व्यापारियों की मौत हो गई। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, अमरोहा में शुक्रवार सुबह दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग पर वापस मुड़ते समय कार एक ट्रक से टकरा गयी, जिसमें बरेली जिले के दो व्यापारियों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी अंजलि कटैया ने बताया कि इस हादसे में बरेली जिले के जाहिद (35) और सलमान (28) की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कार में सवार दो और लोग हादसे में घायल हो गए, जिनकी पहचान आसिम और अनीस के तौर पर हुई है।
UP Road Accident News: पुलिस ने बताया कि हादसे में हताहत हुए ये लोग हरियाणा से कपड़े बेचकर बरेली लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार जाहिद और सलमान के रिश्तेदारों को इस दुर्घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।