उत्तर प्रदेश के बहराइच में तालाब में डूबने से दो चचेरी बहनों की मौत

उत्तर प्रदेश के बहराइच में तालाब में डूबने से दो चचेरी बहनों की मौत

  •  
  • Publish Date - March 28, 2025 / 08:55 AM IST,
    Updated On - March 28, 2025 / 08:55 AM IST

बहराइच (उप्र), 28 मार्च (भाषा) बहराइच जिले के थाना रामगांव इलाके में दो नाबालिग चचेरी बहनें खेलते समय कथित तौर पर पैर फिसलने के कारण तालाब में डूब गईं जिससे दोनों की मौत को गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार शाम गड़वा नौतला ग्राम पंचायत के मजरा लोनियनपुरवा के पास की है।

उसने बताया कि गांव की ही निवासी चचेरी बहनें शालिनी (सात) और बिट्टन (नौ) तालाब के निकट खेल रही थीं तभी पैर फिसलने से शालिनी तालाब में डूबने लगी।

पुलिस ने बताया कि उसे बचाने के लिए बिट्टन भी कूद गई लेकिन दोनों गहरे पानी में डूब गईं जिसके बाद वहां मौजूद अन्य बच्चों की चीख पुकार सुनकर परिजन और अन्य ग्रामीण भी पहुंच गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम बच्चियों के शवों को बाहर निकाला।

पुलिस के अनुसार शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी