वाराणसी में पुलिस से मुठभेड़ में बिहार के दो अपराधी मारे गए

वाराणसी में पुलिस से मुठभेड़ में बिहार के दो अपराधी मारे गए

  •  
  • Publish Date - November 21, 2022 / 12:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

लखनऊ, 21 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस ने पटना की जेल से भागे बिहार के दो अपराधियों को वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में एक मुठभेड़ में मार गिराया। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

वाराणसी के पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि सोमवार सुबह वाराणसी अपराध शाखा और बड़ागांव थाने की पुलिस ने शातिर बदमाशों की घेराबंदी की।

उन्होंने बताया कि बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर गोलीबारी की, जिससे अपराध शाखा का आरक्षी शिव बाबू घायल हो गया।

गणेश के मुताबिक, इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए और एक फरार हो गया। बदमाशों के पास से एक नौ एमएम की और एक 32 बोर की पिस्तौल बरामद की गई है।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने कहा कि मारे गए बदमाशों की पहचान बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र के गोलवा निवासी रजनीश उर्फ बऊवा और मनीष के रूप में हुई है। दोनों सगे भाई थे।

गणेश के अनुसार, फरार आरोपी लल्लन भी मृत बदमाशों का भाई है।

उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों कुख्यात अपराधी हैं और हाल ही में पटना जेल से भागे थे।

गणेश के मुताबिक, पटना पुलिस को तीन बदमाशों की तलाश थी। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

भाषा

आनन्द पारुल

पारुल