गोरखपुर में कार के एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने के कारण दो लोगों की मौत

गोरखपुर में कार के एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने के कारण दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - July 30, 2025 / 07:15 PM IST,
    Updated On - July 30, 2025 / 07:15 PM IST

गोरखपुर (उप्र), 30 जुलाई (भाषा) गोरखपुर के गुलरिहा इलाके में तेज रफ्तार चार पहिया वाहन के एक खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने के कारण दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक 18 वर्षीय सत्यम निषाद ने कथित तौर पर एक ऑनलाइन गेम के जरिए 18,000 रुपये जीते थे, जिसकी खुशी में पांच युवकों का एक समूह जश्न मनाने निकला था।

पुलिस ने बताया कि पांचों युवक मंगलवार रात करीब 10 बजे वे अभय निषाद की कार में सवार होकर निकले थे, रास्ते में भटटे के पास कार ने साइकिल से जा रहे एक होमगार्ड को कथित तौर पर टक्कर मार दी।

पुलिस के अनुसार इसके बाद भागने की कोशिश में अभय ने कार की गति बढ़ा दी।

पुलिस ने बताया कि कुछ ही देर बाद, कार की इंडियन बैंक के बाहर खड़ी एक ट्रॉली से जोरदार टक्कर हो गई।

पुलिस ने बताया कि टक्कर से कार चकनाचूर हो गई और उसके ‘एयरबैग’ खुल गए।

पुलिस के अनुसार अभय निषाद (22) और बजरंगी निषाद (21) की मौके पर ही मौत हो गई, सत्यम की आंख और सिर में गहरी चोट लगी जबकि संगम और विजय बेहोश पाए गए।

पुलिस के अनुसार, तीनों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

गुलरिहा के एसएचओ जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। तीनों घायल युवकों की हालत गंभीर है और उनका इलाज किया जा रहा है। कार बहुत तेज गति से चलाई जा रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली का पहिया निकल गया।’

भाषा सं जफर

जोहेब

जोहेब