बिजनौर (उप्र), छह मई (भाषा) बिजनौर जिले के मंडावली थाना इलाके में मंगलवार को कार और बाइक की भिड़त में दो पहिया सवार दो युवकों की मौत हो गयी और कार सवार पांच युवक घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मंडावली थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रामप्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार को भागूवाला में वालिया तिराहे पर कार और बाइक की आमने- सामने की टक्कर में बाइक सवार प्रियम (22) और वैभव (21) गंभीर रुप से घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में दोनों की मौत हो गयी।
सिंह के मुताबिक, उधर कार में सवार पांच लोग भी घायल हो गये, जिनका स्थानीय अस्पताल में उपचार कराया गया।
उन्होंने कहा कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान