बलिया में सर्पदंश की अलग-अलग घटनाओं में नाबालिग लड़की समेत दो की मौत

बलिया में सर्पदंश की अलग-अलग घटनाओं में नाबालिग लड़की समेत दो की मौत

  •  
  • Publish Date - August 14, 2021 / 04:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

बलिया (उप्र) 14 अगस्त (भाषा) बलिया जिले में सर्पदंश की दो अलग अलग घटनाओं में एक नाबालिग लड़की सहित दो की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के दिवाकर पुर गांव में चारपाई पर सो रही चांदनी (17) को सांप ने डंस लिया। शुक्रवार की शाम उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। दूसरी घटना दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर हुई। रीता देवी (40) भोजन के उपरांत अपने घर में सो रही थीं कि सांप उसके बिस्तर पर चढ़ गया और उनके शरीर पर दो जगह डंस लिया।

परिजनों ने उपचार के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनबरसा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं आनन्द प्रशांत

प्रशांत