मथुरा(उप्र), चार मई (भाषा) मथुरा जिले के यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
मांट थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जसबीर सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना जाबरा गांव के समीप ‘किमी 98’ के मध्य शनिवार/रविवार की दरमियानी रात करीब दो बजे हुई।
उन्होंने अंदेशा जताया कि गाड़ी, चालक की आंख लग जाने से आगे चल रहे किसी बड़े वाहन से जा भिड़ी, जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
सिंह ने बताया कि कार में नोएडा की गौर सिटी के निवासी प्रेम सिंह, उनकी पत्नी पूजा व पुत्र सूर्य सिंह तथा दिल्ली के विश्वास नगर निवासी रोशन सवार थे।
उनके मुताबिक, बिहार में दरभंगा का रहने वाला सुमित कार चला रहा था।
एसएचओ ने बताया कि इस दुर्घटना में चालक व पूजा की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि हादसे में घायलों का उपचार जारी है।
सिंह ने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान