बलिया में दो पुलिस उपनिरीक्षक निलंबित

बलिया में दो पुलिस उपनिरीक्षक निलंबित

  •  
  • Publish Date - October 14, 2025 / 04:53 PM IST,
    Updated On - October 14, 2025 / 04:53 PM IST

बलिया (उप्र), 14 अक्टूबर (भाषा) बलिया जिले में दो उप निरीक्षकों को कर्तव्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में मंगलवार को निलंबित कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि बैरिया थाने में तैनात उप निरीक्षक सरिमन सोनकर और सिकंदरपुर थाने में कार्यरत उप निरीक्षक शकील अहमद को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है।

उन्होंने बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा मोड़ पर सोमवार रात टेम्पो के मोटरसाइकिल से टकराने के कारण दो पक्षों के बीच हिंसक टकराव में वकील यादव नामक युवक की गम्भीर चोट आने के कारण मृत्यु हो गयी। बैरिया थाने में तैनात उप निरीक्षक सोनकर ने घटना की जानकारी विभाग के उच्चाधिकारी को तत्काल नहीं दी और कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता बरती।

सिंह ने बताया कि सिकंदरपुर थाने में कार्यरत उप निरीक्षक शकील अहमद को हत्या के प्रयास से संबंधित एक मुकदमे की विवेचनात्मक कार्यवाही में कर्तव्य के प्रति लापरवाही, शिथिलता, अनियमितता बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है।

भाषा सं सलीम जफर नोमान

नोमान