बलिया, 30 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में बैरिया तहसील क्षेत्र के 28 बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए बैरिया थाने में तहरीर दी गई है।
बैरिया तहसील के उपजिलाधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारी आलोक प्रताप सिंह ने रविवार की शाम ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शनिवार को एसआईआर की समीक्षा की गई। इसमें पाया गया कि 28 बीएलओ ने लक्ष्य से 25 फीसदी से भी कम कार्य पूरा किया है जो इनके गंभीर लापरवाही बरतने का संकेत है।
उन्होंने बताया कि इन 28 बीएलओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए बैरिया थाने में तहरीर दी गई है।
बैरिया क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने रविवार की शाम को बताया कि इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
भाषा
सं, सलीम रवि कांत