IPS Promotion and Posting Order || Image- ibc24 News File
IPS Promotion and Posting Order: नई दिल्ली: गुजरात राज्य सरकार की अनुशंसा पर केंद्र सरकार ने गुजरात कैडर के कई भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों को पदोन्नति प्रदान किया है। इनमें से ज्यादातर अफसर फिलहाल सेन्ट्रल डेपुटेशन पर ऐसे में उन्हें फ्रोफार्मा प्रमोशन दिए जाने का आदेश जारी किया गया है। देखें किन अफसरों को मिली पदोन्नति
2007 बैच के गुजरात कैडर के अधिकारी दीपन भद्रन जो वर्तमान में कैबिनेट सचिवालय में DIG के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें गुजरात पुलिस में IGP रैंक पर प्रोफार्मा प्रमोशन मिला है।
IPS Promotion and Posting Order: गुजरात कैडर में 2007 बैच की IPS अधिकारी दिव्या मिश्रा, जो वर्तमान में राज्यपाल की ADC के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें IGP रैंक पर प्रमोट किया गया है।
1995 बैच के IPS अधिकारी राजू भार्गव, जो वर्तमान में सशस्त्र इकाइयों गुजरात पुलिस के ADGP हैं। उन्हें DGP रैंक पर प्रमोट किया गया है।
1994 गुजरात बैच के IPS ऑफिसर और अभी CBI में स्पेशल डायरेक्टर मनोज शशिधर को गुजरात पुलिस में DGP रैंक पर प्रोफॉर्मा प्रमोशन मिला है।