Ghaziabad News: जिला जेल में बंद दो क़ैदियों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, वजह है हैरान करने वाली

Ghaziabad News: गाजियाबाद के डासना जिला कारागार में बंद दो कैदियों की जिला संयुक्त सरकारी अस्पताल में मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - August 27, 2025 / 08:36 AM IST,
    Updated On - August 27, 2025 / 09:46 AM IST

UP News/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • डासना जिला कारागार में बंद दो कैदियों की हुई मौत।
  • तबीयत खराब होने के बाद इलाज के लिए ले जाया गया था अस्पताल।
  • पुलिस ने दोनों कैदियों के शव का करवाया पोस्टमार्टम।

गाजियाबाद: Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के डासना जिला कारागार में बंद दो कैदियों की जिला संयुक्त सरकारी अस्पताल में मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दोनों कैदियों का सांस लेने में तकलीफ़ के कारण जेल अस्पताल में इलाज चल रहा था। जेल अधिकारियों ने बताया कि जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां सोमवार दोपहर दो घंटे के भीतर उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: Sarguja Crime News: नेत्रहीन नाबालिग से मामा के लड़कों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच 

जेल में सजा काट रहे थे दोनों आरोपी

Ghaziabad News: कैदियों की पहचान खोड़ा थाना क्षेत्र के शंकर विहार कॉलोनी निवासी वाजिद (27) और धर्मेंद्र (60) के रूप में हुई है। वाजिद को 20 नवंबर, 2024 को आपराधिक मामले में जेल भेजा गया था, जबकि अस्थमा के मरीज धर्मेंद्र को इसी साल 20 जुलाई को लोनी बॉर्डर पुलिस ने जेल भेजा था।

यह भी पढ़ें: Building Collapses in Vasai-Virar: गणपति मंदिर के पास गिरी 4 मंजिला बिल्डिंग, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका, बचाव कार्य जारी 

इलाज के दौरान हुई दोनों की मौत

Ghaziabad News: डासना जेल के अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बताया कि, दोनों कैदियों की तबीयत में उतार-चढ़ाव आ रहा था। कल जब उन्हें सांस लेने में गंभीर तकलीफ हुई तो उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मंगलवार को डॉक्टरों के एक पैनल की निगरानी में उनका पोस्टमार्टम किया गया। नियमानुसार इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई है। शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अभी इंतजार है और रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी मौत के कारणों का पता चल सकेगा।