उप्र के मुजफ्फरनगर में दो गुटों में झड़प के दौरान दो की गोली मारकर हत्या

उप्र के मुजफ्फरनगर में दो गुटों में झड़प के दौरान दो की गोली मारकर हत्या

  •  
  • Publish Date - April 30, 2022 / 06:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

मुजफ्फरनगर, 30 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में पेड़ काटने को लेकर विवाद में दो गुटों के बीच हुई झड़प में, एक व्यक्ति और उसके रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक शकील अहमद ने पीटीआई-भाषा से कहा कि जिले के जनसठ पुलिस थानांतर्गत अहरोडा गांव में एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच हुई झड़प में शिवशंकर (50) और उसके रिश्तेदार नकुल (28) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अहमद ने कहा कि झड़प में घायल हुए दो लोगों को भी गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

उन्होंने कहा कि हत्याकांड के बाद जगदीश कुमार और उसके बेटे सोनू को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से एक लाइसेंसी बंदूक तथा देसी तमंचा बरामद किया गया है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर गांव में सुरक्षा बढ़ा दी है।

जनसठ पुलिस थानांतर्गत क्षेत्र में चार दिन के भीतर दोहरे हत्याकांड की यह दूसरी घटना है। हरपाल (50) और उसकी पत्नी कौशल (48) मंगलवार को ऑटो रिक्शा से जा रहे थे जब उनकी रिक्शा से बाहर खींचकर चाकू से हत्या कर दी गई थी।

भाषा यश पवनेश

पवनेश