बलिया/सुलतानपुर (उप्र), 24 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बुधवार दोपहर को स्कूल से लौट रहीं दो बहनों की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि सुलतानपुर जिले में एक अन्य घटना में 22 वर्षीय छात्रा की भी बिजली का झटका लगने से जान चली गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बलिया की घटना सुखपुरा थाना क्षेत्र के जीराबस्ती गांव में तब हुई, जब नौवीं कक्षा की छात्रा अंचल यादव (15) और छठी कक्षा में पढ़ने वाली उसकी बहन छात्रा अलका यादव (12), स्कूल से घर लौटते समय जलभराव में उतरे करंट की चपेट में आ गईं।
पुलिस के अनुसार, दोनों बहनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा, ‘यह घटना दुखद है। शुरुआती जानकारी से पता चलता है कि जलभराव वाले क्षेत्र में बिजली का तार टूटा हुआ था। इस लापरवाही की जिम्मेदारी तय की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’
पुलिस ने बताया कि सुलतानपुर जिले में, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भैरापुर दलित बस्ती की निवासी बीए की छात्रा खुशबू (22) की अपने घर के बाहर बिजली का झटका लगने से मौत हो गई।
थाना प्रभारी अखंड देव मिश्रा ने बताया कि खुशबू कपड़े सुखाने के बाद गीले हाथों से एक पंखा लगाने की कोशिश कर रही थी, तभी उसे बिजली का झटका लगा।
मिश्रा ने कहा कि उसके परिजन उसे पास के एक डॉक्टर के पास ले गए, जिसने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि चौकी प्रभारी सुशील निर्मल और राजस्व अधिकारी अनन्या ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भाषा सं जफर नोमान
नोमान