मथुरा में ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत

मथुरा में ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत

  •  
  • Publish Date - October 31, 2023 / 02:49 PM IST,
    Updated On - October 31, 2023 / 02:49 PM IST

मथुरा (उप्र), 31 अक्तूबर (भाषा) मथुरा जिले में मंगलवार को तड़के आगरा-दिल्ली रेलखण्ड पर फरह स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

फरह थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुरेश चंद्र ने बताया कि सूचना के अनुसार, फतिहा गांव के निवासी प्रह्लाद की पत्नी पुष्पा (23) और जगदीश की पत्नी श्यामवती (27) मंगलवार को सुबह तड़के अपने खेतों में शौच के लिए जा रही थीं, तभी रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गईं।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में दोनों के शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए थे और उनके परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया।

पुलिस के अनुसार, दोनों महिलाएं रिश्ते में देवरानी-जेठानी बताई गयी हैं।

भाषा सं आनन्द

मनीषा

मनीषा