उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत

  •  
  • Publish Date - April 28, 2025 / 11:25 PM IST,
    Updated On - April 28, 2025 / 11:25 PM IST

सोनभद्र ( उत्तर प्रदेश ) 28 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में रीवा रांची मार्ग पर औडी मोड़ के पास सोमवार को देर शाम खड़े ट्रक से टक्कर होने के कारण मोटर साइकिल पर सवार दो युवकों की मौत हो गई।

अनपरा के थानाध्यक्ष शिवप्रताप वर्मा ने बताया कि रीवा रांची मार्ग पर औडी मोड़ के पास एक ट्रक खड़ा था, तभी एक मोटर साइकिल ने उसे टक्कर मार दी और उसपर सवार शिवकुमार व नाहर सिंह की मौत हो गई।

पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भाषा सं जफर जोहेब

जोहेब