मजदूरी कर रहे दो युवक नदी में डूबे, दोनों की हुई मौत, गोताखोरों की मदद से निकाले गए शव
Two laborers drowned in river : जालौन जिले के रामपुरा क्षेत्र में मंगलवार को एक निर्माणाधीन मंदिर में मजदूरी कर रहे दो युवकों की पहूज नदी मे
Two children drowned in Tandula river
जालौन : Two laborers drowned in river : जालौन जिले के रामपुरा क्षेत्र में मंगलवार को एक निर्माणाधीन मंदिर में मजदूरी कर रहे दो युवकों की पहूज नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों शव निकलवाए।
यह भी पढ़े : CRPF के काफिले पर बड़ा नक्सली हमला, 3 जवान शहीद, कई जवान हुए घायल…
Two laborers drowned in river : पुलिस सूत्रों ने बताया कि निनावली कुसेपुरा गांव में पहूज नदी के पास एक मंदिर के निर्माण कार्य में लगे राघवेंद्र (21) तथा ज्ञान सिंह (24) नामक मजदूर अपराह्न लगभग तीन बजे नदी में नहाने गये थे और गहरे पानी में चले जाने से दोनों डूब गए।
यह भी पढ़े : शेयर बाजार में उछाल, निवेशकों के चेहरे पर लौटी खुशी, वैश्विक बाजारों में आई तेजी
Two laborers drowned in river : सूत्रों के अनुसार साथी मजदूरों ने उन्हें ढूंढने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी उन्होंने बताया कि पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों के शव नदी से निकलवाये। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं।

Facebook



