गोंडा में 11 साल के बच्चे के साथ अप्राकृतिक कुकर्म, गांव के व्यक्ति ने गन्ने के खेत में की शर्मनाक हरकत, मासूम ने रोते- रोते बताई आपबीती…
Unnatural misdemeanor with a minor child, a person from the village : गोंडा जिले के मनकापुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक नाबालिग बालक...
husband killed neighbor
गोंडा : गोंडा जिले के मनकापुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक नाबालिग बालक से अप्राकृतिक कुकर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी और इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।मनकापुर के प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित बालक को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
Read More : देश में फिर बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, इस राज्य में मिले 2,922 नए मरीज…
पुलिस के अनुसार, मनकापुर थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी ने पुलिस में शिकायत की कि शुक्रवार की रात में वह अपने नाती (11) के साथ गन्ने के खेत की सिंचाई कर रहा था। देर रात उसे खेत पर ही छोड़कर घर खाना खाने के लिए चला गया। इस बीच, गांव के एक व्यक्ति ने खेत पर पहुंचकर उसके नाती को अकेला पाकर उससे अप्राकृतिक कुकर्म किया।
Read More : भोपाल : BJP कोर ग्रुप की बैठक खत्म, पांच घंटे मंथन के बाद हुआ फैसला, कल जारी होगी मेयर प्रत्याशियों की सूची…
उन्होंने बताया कि घटना के बाद पीड़ित ने खेत से रोते हुए आकर घरवालों को आप बीती बताई। इसके बाद, उसे थाने ले जाया गया, जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अप्राकृतिक कुकर्म तथा यौन अपरध से बच्चों को संरक्षण (पॉक्सो) कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
ये भी पढ़ें: देश प्रदेश की ताजा और अपडेट खबरें देखने के लिए इस लिंक पर जाएं

Facebook



