UP Crime News: पत्नी को जबरदस्ती दूसरे के साथ करवाता था सेक्स, राजी नहीं होने पर करता था ये काम, परेशान महिला ने पति को दे दी ये सजा
पत्नी को जबरदस्ती दूसरे के साथ करवाता था सेक्स, UP Crime News: He forced his wife to have sex with someone else
Crime News. Image Source- IBC24 Archive
फतेहपुर। UP Crime News उत्तर प्रदेश के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के मीरपुर गांव में 18 नवंबर को बड्डूपुर मार्ग किनारे मिले शव के मामले में पुलिस ने अहम खुलासा किया है। प्रारंभिक तौर पर यह मामला ब्लाइंड मर्डर प्रतीत हो रहा था, लेकिन गहन जांच में पता चला कि मृतक राजमल की हत्या उसकी पत्नी और 17 वर्षीय बेटे ने मिलकर की थी।
UP Crime News पुलिस के अनुसार राजमल शराब का अत्यधिक सेवन करता था और पारिवारिक विवाद अक्सर बढ़ जाता था। जांच में यह भी सामने आया कि वह पत्नी पर अनुचित दबाव बनाता था, जिसके कारण घर में तनाव बना रहता था। आरोप है कि राजमल, सियावती पर दूसरे मर्दों के साथ सोने के लिए दबाव बनाता था। राजपाल ऐसा कर पैसे कामना चाहता था। उसे शराब पीने की भी लत थी। नशे में आकर वह पत्नी और बच्चों को मारता था। यहीं से उसके अंत की पटकथा लिख दी गई और 17 नवंबर की रात घटना को अंजाम देने की योजना बनाई।
ढोल-पूजन से लौटने के बाद राजमल घर से बाहर निकला। कुछ देर बाद उसकी पत्नी और बेटा भी उसके पीछे गए और सुनसान स्थान पर दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद कोई प्रत्यक्ष साक्ष्य न मिलने से मामला पहले संदिग्ध माना जा रहा था, परंतु पुलिस की मैनुअल और डिजिटल जांच में तथ्य सामने आने पर पूरी वारदात स्पष्ट हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
इन्हे भी पढ़ें :
- इतनी बड़ी छूट कभी नहीं देखी! नए iPhone पर 13,000 रुपये की कटौती, इस धमाकेदार ऑफर से ग्राहकों की हुई चांदी…
- GTA 6 पर से उठा सबसे बड़ा पर्दा! कैसी होगी दुनिया और कितनी चुकानी पड़ेगी कीमत, लॉन्च डेट ने बढ़ा दिया रोमांच!
- TVK Vijay on SIR: अभिनेता विजय की पार्टी ने SIR को दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, इस दल ने किया समर्थन, चुनाव आयोग पर उठाए ये सवाल

Facebook



