UP Crime News: यहाँ दिल दहला देने वाली वारदात.. छात्र की निर्ममता से हत्या, शिक्षिका समेत 3 अरेस्ट

पुलिस के मुताबिक शुक्ला को शक था कि कनोडिया का उसकी मंगेतर रचिता वत्स से नाजायज रिश्ता बन गया था। कुमार ने बताया कि पुलिस ने रचिता वत्स और फजलगंज निवासी शिवा गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है।

  •  
  • Publish Date - October 31, 2023 / 08:34 PM IST,
    Updated On - October 31, 2023 / 10:29 PM IST

UP Crime News

कानपुर: कानपुर के स्वरूप नगर क्षेत्र में कथित रूप से अवैध सम्बन्धों के शक में 10 वीं कक्षा के एक छात्र की अपहरण के बाद गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में मंगलवार को ट्यूशन पढ़ाने वाली शिक्षिका और उसके मंगेतर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिक्षिका के मंगेतर प्रभात शुक्ला ने रायपुरवा थाना क्षेत्र के रामबाग निवासी छात्र संजय कनोडिया (17) की हत्या करने के बाद एक खत लिखकर पीड़ित परिवार से 30 लाख रुपये फिरौती मांगी थी। सूत्रों के मुताबिक वारदात को सांप्रदायिक रंग देने के लिए इस पत्र पर हिंदी में ‘अल्लाहु-अकबर’ लिखा गया था।

Rajasthan Congress Candidate List: कांग्रेस ने जारी की एक और सूची.. उदयपुर से गौरव वल्लभ तो सिवाना से मानवेन्द्र सिंह को दिया मौक़ा

पुलिस उपायुक्त (मध्य) प्रमोद कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि पीड़ित परिवार ने सोमवार शाम रायपुरवा थाने से संपर्क कर पुलिस को संजय के अपहरण के बारे में बताया एवं उसे फिरौती का पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि इसके बाद अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया गया। कुमार ने बताया कि कनोडिया सोमवार को स्वरूप नगर स्थित अपने कोचिंग सेंटर गया था। उनके मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में पाया गया कि रात को वह प्रभात शुक्ला को अपनी स्कूटी पर बैठाकर फजलगंज के ओम नगर स्थित उसके घर छोड़ने गया था जहां दोनों घर के अंदर गये थे।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि शुक्ला 20 मिनट के बाद अपने कमरे से बाहर आया, लेकिन कनोडिया नहीं निकला, बाद में उसका शव शुक्ला के घर से मिला। कुमार ने बताया कि मुख्य साजिशकर्ता प्रभात शुक्ला को अपहृत लड़के की स्कूटी चलाते हुए भी देखा गया था, उसने वाहन की नंबर प्लेट भी बदल दी थी। उन्होंने बताया कि शक के आधार पर पुलिस ने प्रभात शुक्ला को पकड़कर उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।

Telangana Election 2023: राहुल गांधी ने राज्य के लोगों से किया बड़ा वादा.. कहा प्रदेश के आकांक्षाओं को हर हाल में करेंगे पूरा

पुलिस के मुताबिक शुक्ला को शक था कि कनोडिया का उसकी मंगेतर रचिता वत्स से नाजायज रिश्ता बन गया था। कुमार ने बताया कि पुलिस ने रचिता वत्स और फजलगंज निवासी शिवा गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है। तीनों के खिलाफ भारतीय दण्ड विधान की धाराओं 364—ए (फिरौती के लिए अपहरण), 302 (हत्या के लिए सजा) और 201 (अपराध के सुबूत मिटाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp